वाराणसी, दिसम्बर 23 -- लोहता। थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज दो पर खेवसीपुर गांव के पास मंगलवार भोर में पांच बजे एक डंपर सड़क के किनारे खड़ा था। हरहुआ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम ने डंपर में टक्कर मार दी। इस घटना में डीसीएम ट्रक का चालक रणवीर सिंह, 35 वर्ष घायल हो गया। पुलिस ने रणवीर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में ले गई। रणवीर की तब मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना में डीसी एम ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक रणवीर सिंह ग्राम राजापुर, जिला कन्नौज का निवासी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...