लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में परिषदीय विद्यालयों की जिला वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 123 अंक के साथ काकोरी ब्लॉक को ओवरऑल चैंपियन और गोसाईगंज उपविजेता बना। डायट के उप प्राचार्य राम प्रवेश ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। आज हुई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में काकोरी के निहाल और बालिका वर्ग में भी काकोरी ब्लॉक की रागिनी विजेता बनी। बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में काकोरी ब्लॉक के तैयब, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोसाईगंज के अर्पित, 100 मीटर में मोहनलालगंज के राज ने खिताबी जीत दर्ज की। लंबी कूद बालक वर्ग में मोहनलालगंज के राज और शगुन विजेता रहे। प्राथमिक स्तर की व्यक्तिगत चैंपियनशपि बालक वर्ग में काकोरी के निहाल व बालिका वर्ग में मोहनलाल गं...