लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रगतिशील भारती फाउंडेशन और लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त देखरेख में लखनऊ स्कूल गेम्स-2025 के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस गेम्स में 25 स्कूलों के तकरीबन 1200 खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। यह जानकारी गेम्स के संयोजक अनुज कुमार चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि आगामी दो से सात दिसंबर तक मुकाबले खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल गेम्स में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, मुक्केबाजी, वॉलीबाल, सॉफ्ट टेनिस, योग, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और खो-खो की स्पर्धाएं होंगी। चौक स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत दो दिसंबर से होगी। इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनीत बिसारिया, यूपी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा, लखनऊ जिला फुट...