लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 600 खिलाड़ी आगामी यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं। 115 स्वर्ण पदकों के लिए होने वाली यह प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित की जाएगी। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा यह तीन दिवसीय आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में होगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में 115 स्वर्ण, 115 रजत व 230 कांस्य पदकों के लिए बालक व बालिका वर्गों में मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में कुमिते के 91 भारवर्ग और काता की 24 श्रेणियों सहित कुल 115 वर्गों में स्पर्धाएं होंगी। अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि चैंपियनशिप के माध्यम से उत्तर प्रदेश...