लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 36 स्वर्ण पदक जीते और यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के देखरेख में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर ने उपविजेता ट्रॉफी जीती। वाराणसी तीसरे स्थान पर रही। लखनऊ ने 36 स्वर्ण, 15 रजत व 29 कांस्य सहित कुल 80 पदक अपने नाम किए। गौतमबुद्धनगर ने 17 स्वर्ण, 22 रजत व 38 कांस्य सहित 77 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। वाराणसी को 16 स्वर्ण, 13 रजत व 23 कांस्य सहित 52 पदक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रशांत शर्मा (आईएएस, महाप्रब...