लखनऊ, मई 3 -- प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर शनिवार को साफ हो गई है। फाइनल में साई लखनऊ के सामने एसएसबी की चुनौती होगी। रॉबिन लीग आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में एसएसबी, साई और लखनऊ हॉस्टल ने तीन-तीन मुकाबले जीत कर नौ-नौ अंक हासिल किए। गोल औसत में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एसएसबी और साई लखनऊ को फाइनल में पहुंचने का मौका मिला। चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में एसएसबी ने साई लखनऊ को 1-0 से हराया। लखनऊ हॉस्टल ने नेशनल कॉलेज को 5-0 से शिकस्त दी। मैच में एसएसबी और साई लखनऊ ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना लिया। पहले क्वार्टर के 20वें मिनट में सात नंबर की जर्सी पहन कर खेल रही एसएसबी की आरती सिंह साई लखनऊ की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब रही। फिर डी में पहुंचने के बाद साथी खिलाड़ी...