लखनऊ, जून 12 -- 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबॉल प्रतियोगिता गोलकीपर प्रदीप के सामने गोरखपुर के सभी हमले नाकाम लखनऊ, संवाददाता। सुमित और परवेज के साथ ही गोलकीपर प्रदीप कुमार के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर को 2-0 से हरा कर 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी के फुटबॉल मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता में लखनऊ और गोरखपुर के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपना लिया। परवेज खान ने लखनऊ को पहली सफलता 18वें मिनट में दिलवाई। उन्होंने गोरखपुर की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। अभी गोरखपुर की टीम संभल भी नहीं पाई थी कि 20वें मिनट में लखनऊ ...