लखनऊ, मई 3 -- नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) लखनऊ और सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। जीसीआरजी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए पहले मैच में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने मेगा ट्रेंडस क्रिकेट क्लब को 38 रनों के अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल क्लब ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। अनिकेत नारायण ने 24 और प्रशांत वीर ने 23 रन बनाए। मेगा ट्रेंड्स की ओर से निशांत यादव और मानिक मौर्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स की टीम 18.4 ओवर में 118 रनों के योग पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच रहे यश साहनी ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम की जीत आसान की। इसके बाद खेले गए लीग मुकाबले में एनईआर लखनऊ ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को ...