लखनऊ, मई 15 -- एलएसजी ने गैलेक्सी स्टेडियम में अभ्यास किया मेंटर जहीर खान और कोच लैंगर भी मौजूद रहे लखनऊ, संवाददाता। कप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) से जुड़ गए। उन्होंने टीम के साथ गैलेक्सी स्टेडियम पर अभ्यास किया। अभ्यास सत्र में टीम के मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद रहे। तकरीबन दो बजे स्टेडियम पहुंची टीम ने पहले आधे घंटे वार्म अप किया। उसके बाद खिलाड़ियों ने यहां पर मैच खेला। टीम प्रबंधन के अनुसार टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी भी अगले दो दिन में टीम से जुड़ जायेंगे। 19 मई को होने वाले मुकाबले के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के भी लखनऊ पहुंचने की संभावना है। गैलेक्सी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में कप्तान ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते दिखे। सनराइजर्स को मात दे चुकी एलएसजी टीम की तैयारी को...