लखनऊ, मई 11 -- आईटीएफ जे 30 लखनऊ, संवाददाता। यूपी के ऋषि यादव और मिराया सहित आठ खिलाड़ियों ने आईटीएफ जे 30 के मुख्य दौर में जगह बना ली है। गोमती नगर विजयंत खंड में रविवार को खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबलों के आखिरी दौर में यूपी के ऋषि यादव ने प्रजनेश शेल्के को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया। मिराया अग्रवाल ने शिबानी को टाइब्रेकर तक खिंचे मैच में 3-6, 6-4, 10-3 से पराजित कर मेन ड्रा में स्थान सुरक्षित किया। यूपी की अरुंधति और आशी शमशेरी भी मुख्य ड्रा के बालिका वर्ग में दावेदारी पेश करेंगी। बालक वर्ग में यूपी के मेहर सिंह और आरव भास्कर मुख्य दौर में पहुंच चुके हैं। अन्य क्वालीफाइंग मैच के आखिरी दौर में अपने मैच जीतकर बालक वर्ग में चितिप्पू रेड्डी, आराध्य म्हादसे और तेजस रवि ने मुख्य दौर में जगह बना ली है। चितिप्पू रेड्डी ने ध्रुव शर्मा को, आ...