लखनऊ, अगस्त 10 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिजनों से मिलने लखनऊ के सरस्वतीपुरम पहुंचे। अखंड के साथ ही अन्य दो बहनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आकाशदीप की कलाई राखी बांधी। रक्षाबंधन के दिन ही आकाशदीप ने फार्च्यूनर कार खरीदी और कहा कि आखिरकार सपना सच हुआ। आकाशदीप ने इंस्टग्राम पर लिखा, ड्रीम्स डिलीवर्ड, यानि सपना सच हुआ। चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मेरे लिए मायने रखता है। पोस्ट की गई फोटो में आकाशदीप की तीनों बहनें और मां भी हैं। तेज गेंदबाज और उनकी बहनों ने तकरीबन एक ही रंग के कपड़े पहने हुए थे। सरस्वतीपुरम में आकाशदीप की मां अपनी बेटियों के साथ रह रही हैं। अंखड ज्योति के कैंसर का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोच गौतम गंभीर और विराट कोह...