लखनऊ, मार्च 10 -- अंकित ने चटकाए पांच विकेट, जेएनपीजी बना विजेता 25वां चंद्र भान गुप्ता क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अंकित यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत जेएनपीजी कॉलेज ने 25वीं चंद्र भान गुप्ता टूर्नामेंट के फाइनल में नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) को आठ विकेट से हराया और चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। एनपीजीसी मैदान पर सोमवार को खेले गए फाइनल में नेशनल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी की और 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। प्रहर्ष ने आतिशी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 39 रन बनाए। जेएनपीजी कॉलेज की ओर से अंकित ने घातक गेंदबाजी की। 3.4 ओवर में 14 रन देकर उन्होंने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएनपीजी कॉलेज ने 17.2 ओवर में 140 रन बनाए और जीत दर्ज की। सलामी बल्लेब...