लखनऊ, जून 27 -- नीरू कपूर क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। सीएएल गोल्ड, सीएएल ग्रीन और सीएएल लेवेंडर ने नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। सार फेज वन पर खेले गए मैच में सीएएल गोल्ड ने सीएएल सिल्वर को 59 रनों से हरा दिया। गोल्ड ने 21.2 ओवर में 123 रन बनाये। दिवित कपूर ने 52 रन बनाये। सिल्वर के सनय यादव ने पांच विकेट लिए। जवाब में सिल्वर की टीम 14.5 और में 64 रन बना सकी। गोल्ड की ओर से दिव्यांश वर्मा ने 14 रन देकर छह विकेट झटके। योगानंद मैदान पर सीएएल ग्रीन ने 25 ओवर में सात विकेट खोकर 110 रन बनाये। विराट साहनी ने 38 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्ल्यू की टीम 24.3 ओवर में 79 रनों के योग पर सिमट गई। यश साहनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में सीएएल लेवेंडर ने सीएएल पीच को एक तरफा मुकाबले में ...