लखनऊ, नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल संघ की बैठक रविवार को आयोजित हुई, जिसमें आगामी कार्यकाल 2025-2029 के लिए नव निर्वाचित गवर्निंग बॉडी की घोषणा की गई। संघ के पदाधिकारियों की घोषणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुरेंद्र विक्रम सिंह राठौर ने रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऑब्जर्वर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनुराग कुमार और ओलंपिक संघ यूपी के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर श्याम सिंह यादव को चुना गया। किसी ने भी उनके खिलाफ नॉमिनेशन फाइनल नहीं किया था। जीएस सिंह को एसोसिएशन के महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजित कर संगठन को व्यवस्थित करने का बेहतर प्रयास करेंगे। विपुल ...