लखनऊ, जून 19 -- जुलाई के पहले हफ्ते से इकाना में लगेगा लखनऊ फॉल्कंस का कैंप यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में प्रबंधन को टीम से उम्मीद लखनऊ, संवाददाता। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और आईपीएल स्टार विप्रज निगम के कंधों पर लखनऊ फॉल्कंस की जिम्मेदारी होगी। अगस्त में शुरू होने वाली यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन की निगाहें होंगी। जुलाई के पहले हफ्ते में टीम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टैलेंट हंट आयोजित करेगी। इसी दौरान अब तक चयनित 18 खिलाड़ियों का कैंप भी इकाना में आयोजित किया जाएगा। लखनऊ फॉल्कंस में यूपी रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी प्रियम गर्ग, विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव, हरफनमौला कृतज्ञ सिंह और बल्लेबाज समर्थ सिंह शामिल है। बीते बुधवार को हुई नीलामी में दस लाख रुपये देकर खरीदे गए शोएब सिद्दीकी और 5...