लखनऊ, मई 9 -- आईटीएफ जे 30 लखनऊ, संवाददाता। शहर में देश भर के टेनिस खिलाड़ियों को जमावड़ा शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 प्रतियोगिता 10 से 17 मई तक खेली जाएगी। सभी मुकाबले गोमती नगर स्थित विजयंतखंड टेनिस कोर्ट में खेले जायेंगे। आईटीएफ जे-30 के आयोजन सचिव समित केसरी ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, कोरिया, जापान, ताइवान सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने अपनी एंट्री भेजी थी। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण विदेशी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता से अपना वापस ले लिया। अब अंडर 18 वर्ग में भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। अब दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, आंध...