लखनऊ, अप्रैल 24 -- आगामी एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अरविंद कुमार कुशवाहा और मनन कपूर का चयन भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि अरविंद कुमार कुशवाहा मास्टर टू श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में और मनन कपूर ओपन श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में इक्विपड पावरलिफ्टिंग में चुनौती पेश करेंगे। मोदीनगर के चिन्मय शुक्ला का चयन जूनियर श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में क्लासिक पावरलिफ्टिंग के लिए किया गया है। हापुड़ के संदीप बंसल जूनियर श्रेणी के 93 किग्रा भार वर्ग में इक्विपड पावरलिफ्टिंग में दम दिखाएंगे। गाजियाबाद की स्वीटी शर्मा को मास्टर टू श्रेणी के 76 किग्रा भार वर्ग में क्लासिक व इक्विपड पावरलिफ्टिंग के साथ ...