लखनऊ, अगस्त 19 -- यूपी टी-20 लीग नोएडा ने दो विकेट से दर्ज की जीत काम न आई प्रियम गर्ग की पारी लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ फॉल्कंस को घर में खेले गए अपने पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा। यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में नोएडा किंग्स ने लखनऊ फॉल्कंस को दो विकेट से हरा दिया। लखनऊ के 166 रन के लक्ष्य को नोएडा ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। नोएडा को अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिये थे। किशन सिंह के ओवर की दूसरी गेंद पर प्रशांत वीर ने मिडऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर जसमेर धनकड़ ने चौका जड़ कर नोएडा को जीत दिलाई। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फॉल्कंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज 31 रन पर पवेलियन लौट गए। प्रियम गर्ग ने पारी को संभाला और 42 गें...