लखनऊ, जून 24 -- फोटो कैप्शन- जीत के लिए जोरआजमाइश करते प्रतिभागी लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के शिव सहाय सभागार में मंगलवार को बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की अंतरशाखा कैरम चैंपियनशिप ( सीनियर टीम-बी वर्ग) में यश और संस्कृति ने बाजी मारी। अंडर-18 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं। बालक वर्ग में बाल निकुंज इंटर कालेज ब्वायज विंग के यश ने बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग को हराया। बालिका वर्ग में बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग की संस्कृति गुप्ता ने बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की सोनम यादव को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सुधीर मिश्रा ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...