लखनऊ, जुलाई 5 -- नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में शनिवार को सीएएल रस्ट, सीएएल टील और सीएएल सिल्वर ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच माधव बाजपेई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सीएएल सिल्वर ने सीएएल वॉयलेट को सात विकेट से हरा दिया। योगानंद मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉयलेट की टीम 37 रन पर सिमट गई। टीम ने मिलकर कुल 11 रन जोड़े जबकि सिल्वर ने 26 रन अतिरिक्त दिये। एक भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। सिल्वर की ओर से माधव ने तीन, जयनील सिंह, प्रियांशु मीना, आयुषमान मौर्य और संजय यादव को एक-एक विकेट मिला। जवाब में सीएएल सिल्वर ने तीन विकेट खोकर 38 रन जोड़े। बल्लेबाजों ने मिल कर दस रन बनाये जबकि वॉयलेटने 28 रन अतिरिक्त दिये। मैन ...