लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा और शिवम पाण्डेय की घातक गेंदबाजी की बदौलत एलडीए कोचिंग सेंटर ने टिंबर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ए डिवीजन लीग मैच में कूह स्पोर्ट्स को चार विकेट से हरा दिया। सेज ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कूह स्पोर्ट्स ने 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाये। नमन ने 38 रन की पारी खेली। एलडीए कोचिंग सेंटर की ओर से मनीष ने पांच विकेट लिए। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर ने 6 विकेट खोकर 67 रन बनाये और जीत दर्ज की। शुभ ने 20 रन बनाये। सीएएल बेज और ब्लैक की जीत लखनऊ, संवाददाता। सार ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे नीरू कपूर मेमोरियल अंड-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में सोमवार को सीएएल बेज और सीएएल ब्लैक ने जीत दर्ज की। यश साहनी क्रिकेट मैदान पर सीएएल बेज ने सीएएल एमरल्ड को तीन विकेट से हरा दि...