लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने मस्कट (ओमान) में गत 6 से 15 मई तक आयोजित 10वीं एशियन पुरुष व महिला बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण वियतनाम ने और रजत पदक फिलीपींस ने अपने नाम किया। टीम को फेडरेशन के अध्यक्ष हसन मुस्तफा एवं उपाध्यक्ष अल बदर ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जीत पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...