लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। बेल्जियम में सात से नौ जून तक रेफेल्क्स शूटिंग कप लिए अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में गोमती नगर के खिलाड़ी अक्षर मिश्रा जोरआजमाइश करेंगे। वह दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 14 वर्षीय अक्षर पांच जून को वहां लिए रवाना होंगे। अक्षर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूरी है। वहां पर शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...