लखनऊ, जून 27 -- अंडर-11 के बालिका एकल और युगल फाइनल में बनाई जगह रण बहादुर सिंह मेमोरियल लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। रण बहादुर सिंह मेमोरियल लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को अंडर-11 बालिका वर्ग में किमाया सिंह दोहरे खिताब के करीब पहुंच गई है। किमाया ने अंडर-11 बालिका एकल और युगल के फाइनल में जगह बना ली है। युगल में किमाया का साथ जान्हवी आर्या देंगी। इसके अतिरिक्त अंडर-11 और अंडर-13 बालक युगल के फाइनल की तस्वीर भी शुक्रवार को साफ हो गई है। यूपी बैडमिंटन अकादमी बीबीडी हॉल में खेली जा रही चैंपियनशिप के बालिका अंडर-11 के एकल के सेमीफाइनल में एमजे अकादमी की किमाया सिंह ने आईएसए की गौसिया फातिमा को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 21-15, 19-21, 21-15 से शिकस्त दी। दूसरा सेमीफाइनल में डॉलीबाग क्लब की सान्वी कुमार और एमज...