लखनऊ, जून 19 -- यूपी टी-20 लीग की टीमों में छाए लखनऊ के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन के चलते टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन लखनऊ, संवाददाता। स्पिनर जीशान अंसारी पहचान के मोहताज नहीं है। पिछले वर्ष यूपी टी-20 लीग सीजन टू में इनके धमाकेदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। लीग में सबसे अधिक विकेट झटक कर जीशान पर्पल कैप के हकदार बने। पिछले सत्र में चैंपियन बनने वाली मेरठ मावरिक्स टीम का हिस्सा रहे जीशान अंसारी ने इकाना स्टेडियम में 23 विकेट झटके। जीशान ही नहीं लखनऊ के अन्य खिलाड़ी भी दूसरी टीमों के शान बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इन खिलाड़ियों को टीमों ने दोबारा रिटेन किया। इस वर्ष भी लखनऊ के तीन खिलाड़ियों को बेस प्राइज पर खरीद कर अन्य जिलों की टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया। लखनऊ के शौर्य सिंह का...