लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में फुटबॉल खिलाड़ियों को जिस फुटबॅाल लीग का बेसब्री से इंतजार है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह फुटबॉल लीग दस जुलाई से शहर के चौक स्टेडियम में खेली जायेगी। तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस लीग की तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोजकों के अनुसार बीस वर्ष से अधिक पुरानी लीग को लेकर टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया हैं। इस लीग में पिछली विजेता टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब खिताब की रक्षा करने उतरेगी, जबकि सहारा स्टेट की टीम पिछली बार उपविजेता रही। लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि आठ जुलाई को फिक्सचर्स तय किये जायेंगे। इस बार लीग में 25 से अधिक टीमों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...