लखनऊ, अगस्त 17 -- वर्ल्ड स्कूली वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल आज और कल लखनऊ, संवाददाता। वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले 4 से 16 दिसंबर तक चीन के शांग्लुओ में खेले जाएंगे। इसमें लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य स्कूल के छात्र दम दिखाएंगे। इसके लिए प्रदेश से खिलाड़ियों का चयन सोमवार को किया जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 अगस्त को बालक वर्ग एवं 19 अगस्त को बालिका वर्ग के चयन ट्रायल होंगे। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में लखनऊ मंडल से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित हुए। इसमें लखनऊ मंडल से पांच सर्वश्रेष्ठ बालक व तीन सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी चुने गए। चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में जीआईजी निशातगंज के अभय कुमार, नैतिक गौड़, रामपाल त्रिवेदी इंटर क...