लखनऊ, मई 3 -- प्रथम लखनऊ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्राइजमनी रविवार को चौक स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना होंगे। चैंपियनशिप में 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर 1500 मीटर और पांच हजार मीटर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 2100, 1600 और 1100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस चैंपियनशिप में 200 रुपये प्रति इवेंट और रिले रेस पर टीम को 400 प्रवेश शुल्क देना होगा। ------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...