लखनऊ, मई 12 -- सीमा पर धमाके थमने के बाद इकाना में आईपीएल के पटाखों की उम्मीद जगी लखनऊ में स्थगित किए गए मुकाबलों को जल्द घोषित की जाएगी तारीख लखनऊ, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद हालात अब सामान्य हैं, ऐसे में आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी क्रम में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी उन मुकाबलों के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई, जो तनाव के कारण स्थगित कर दिए गए थे। यूपीसीए के अनुसार जल्द ही इन मुकाबलों की मंजूरी मिलने की संभावना है। लखनऊ में बीते नौ मई को लखनऊ सुपर जांयट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मैच खेला जाना था। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने बीते आठ मई की शाम को अभ्यास भी किया, लेकिन नौ मई को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी मुकाबलों को एक हफ...