लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। आयुष यादव की आतिशी पारी की बदौलत जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने डॉ. अंशुल कपूर मेमोरियल क्रिकेट लीग में स्टार मांटेसरी को दस विकेट से हरा दिया। जीसीआरजी बी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार मांटेसरी ने सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये। जवाब में जीसीआरजी ने बिना विकेट खोये निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। आयुष यादव ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 13 चौके और चार छक्को की सहायता से 76 रन बनाये। लीग के एक अन्य मुकाबले में मेगा ट्रेंडस क्रिकेट क्लब ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से और यार्कर क्रिकेट क्लब रेड ने एसआरके क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया। ऋषभ ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच ऋषभ त्रिपा...