लखनऊ, मई 12 -- आईटीएफ जे 30 लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 में सोमवार को शुरू हुए मुख्य ड्रा के पहले दिन ही उलटफेर हुए। गोमती नगर विजयंत खंड स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता के बालक वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष कुकरेती को हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर खिलाड़ी अथर्व श्रीरामोजु ने दक्ष आसानी से 6-3, 6-0 से हराकर उलटफेर किया और दूसरे दौर में जगह बनाई। गैर वरीय आरुष भल्ला ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओम हिरेन ठक्कर को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वीर मदाम ने सातवीं वरीयता प्राप्त प्रत्यूष लोगनाथन को आसानी से 6-2, 6-1 से हरा दिया। वहीं बालक वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त व्योम शाह ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार खेलते हुए मोक्ष रेड्डी को आसानी से 6-1, 6-1 हरा दिया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त...