लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, संवाददाता। अजीत वर्मा (नाबाद 122 रन,104 बॉल, 15 चौके, 3 छक्के और 2 विकेट ) के हरफनमौला खेल की बदौलत अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को तीन विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सार क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरके क्लब ने 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 234 रन बनाए। भानु मिश्रा ने 66 और विपिन कुमान 54 रनों की पारी खेली। अखिल इंफ्रा की ओर से अजीत वर्मा ने दो और अमित मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा ने सात विकेट खोकर 237 रन बनाए और जीत दर्ज की। अजीत वर्मा ने नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...