लखनऊ, अगस्त 17 -- 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का खिताब जीता भूपेंद्र-अपूर्व की जोड़ी ने युगल अपने नाम किया लखनऊ, संवाददाता। एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट में हिमांशु ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने भूपेंद्र चौधरी को 7-6 (5) से हराकर एकल 35 साल से अधिक आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। एसडीएस टेनिस अकादमी ने लामार्टीनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युगल फाइनल में आदित्य कपूर व अंकुर की जोड़ी ने अश्विनी सिंह व अभिषेक विक्रम सिंह को 6-3 से पराजित किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में निशांत ने सत्य पाठक को 6-2 से हराया। वही युगल में भूपेंद्र चौधरी और डॉ. अपूर्व की जोड़ी ने सत्य पाठक व श्रीवत्सन को 6...