लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, संवाददाता। योनेक्स सनराइज द्वितीय यूपी स्टेट जूनियर अंडर 19 मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में कपिल सलोनिया और अभिषेक की जोड़ी ने डबल्स में स्वर्ण पदक जीता। पांच से आठ जून तक आयोजित हुई चैंपियनशिप में कपिल और अभिषेक ने सुमित और निजामुद्दीन की जोड़ी को 21-15 और 21-13 से हराया। कपिल कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कपिल ने मिक्स डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया और उपजेता रहे। कपिल के धमाकेदार प्रदर्शन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना और बैडमिंटन कोच अरविंद ओझा ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...