लखनऊ, अक्टूबर 10 -- फोटो लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ की वर्तिका सिंह ने स्कूल नेशनल टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता। सूरत में चार से आठ अक्तूबर तक आयोजित की गई सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया। वर्तिका नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्र नगर में कक्षा चार की छात्रा हैं। 11 वर्षीय वर्तिका ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रतिभाग किया और कांस्य पदक पर कब्जा किया। वर्तिका के पिता अमित सिंह भी टेबल टेनिस के खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...