लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुर उत्तम सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेल गए लीग मुकाबलों में सीएएल ग्लैडिएटर्स, सीएएल चार्जर्स, सीएएल शार्क्स और सीएएल एवेंजर्स ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। ब्लेज विलो ग्राउंड पर खेले गए मैच में सीएएल ग्लैडिएटर्स ने सीएएल टाइटंस को तीन रन से हरा दिया। ग्लैडिएटर्स के चार विकेट पर 157 रनों के जवाब में टाइटंस की टीम 154 रनों पर सिमट गई। मो. अल्तमास ने नाबाद 56 रन बनाये। दूसरे मैच में सीएएल चार्जर्स ने सीएएल वॉरियर्स को चार विकेट से हरा दिया। वॉरियर्स की टीम 131 रनों के योग पर ढेर हो गई। जवाब में सीएएल चार्जर्स ने छह विकेट खोकर 133 रन बना लिये और जीत दर्ज की। यश साहनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में सीएएल शार्क्स ने सीएएल मारविक्स को 26 रन से हराया। निर्धारित 30 ओवर ...