लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के ओमेक्स सिटी के एक्सीलिया स्कूल में स्थित प्ले एन फिट टेनिस एकडमी में रविवार को प्ले एंड फिट टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-14) आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चार पूल बनाये गये। टूर्नामेंट के प्रत्येक पूल के टॉप खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल में तेजस ने युवान सिंह यादव को 4-2, 4-2 पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्वास्तिक ने रिधिमन राजपूत 4-2, 5-3 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में तेजस ने रिधिमन को कड़ी टक्कर देते हुए 5-3, 4-2 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। प्ले एन फिट टेनिस एकेडमी के संस्थापक मोहम्मद उबैद ने ट्रॉफी एवं पदक देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान कोच धीरज सिंह, कोच कुणाल भारती उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...