लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, संवाददाता। 33 सदस्यीय उत्तर प्रदेश वुशू टीम की घोषणा रविवार को हुई। टीम में लखनऊ के 11 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा ने रविवार को चौक स्टेडियम में यूपी वुशू टीम के सदस्यों को किट प्रदान की, साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। यूपी वुशू एसोसिशन के महासचिव मनीष कक्कड़ ने बताया कि हैदराबाद में एक से छह जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर वुशू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। इस टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप चौक स्टेडियम पर आयोजित किया गया था। टीम: सुनिश रावत, शुभम रावत, शगुन रावत, अंजल, मान्या, नेहा, कृष्णा, प्रिंस, अदिति, महेंद्र, सुधा (लखनऊ) अनुष्का, निखिल सोनी, कुश शाह सिसोदिया, अनिरुद्ध (आगरा), बुद्धम लामा, समीप, आर्यमान, प्रियंका भाटी, प्रतिभा, मयंक...