लखनऊ, जून 30 -- समीक्षा बैठक लखनऊ। प्रदेश में सभी निर्माण कार्यों को स्वीकृत लागत और मानकों के अनुरूप समय सीमा से पूरा किया जाये। यह निर्देश खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिये। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रोजेक्ट को बिना आवश्यक कारणों के न रोका जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित गुणवत्ता जांच समिति से प्रत्येक माह रिपोर्ट प्राप्त कर निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य मानकों के अनुरूप नहीं मिले तो अधिकारियों और निर्माण संस्था पर सीधी जवाबदेही तय की जाएगी। यदि निर्माण निर्धारित तिथि तक पूरा नहीं होता है तो एक हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर प्रमुख स...