लखनऊ, मई 15 -- आईटीएफ जे 30 टेनिस टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 टेनिस टूर्नामेंट के बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को शीर्ष वरीय सय्यते वराडकर और दूसरी वरीयता प्राप्त शिवी गौरव दलाल को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। बालक वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त व्योम शाह का सफर भी आज हार के साथ खत्म हो गया। विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में खेली जा रही प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के पहले उलटफेर भरे मुकाबले में दीपशिखा ने कड़े मुकाबले में सय्यते वराडकर को 6-2, 1-6, 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आराध्या मीना ने दूसरी वरीयता प्राप्त शिवी गौरव को टिककर खेलने का मौका नहीं दिया और 7-6(4), 6-2 से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। बालिका वर्ग के तीसरे क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त अहीद...