लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बिहार में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ पदक जीतने को यूपी कलारीपयट्टू टीम शुक्रवार को बोधगया(बिहार) पहुंची। यूपी कलारीपयट्टू एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम दमदार प्रदर्शन को तैयार है। टीम में लखनऊ से शिवानी रावत, दिव्यांशी चौरसिया, खुशी चौरसिया, अदिति दत्त तिवारी, निखिल रावत लकी सिंह गौतम शिवांश यादव दक्षेस सिंह, सहारनपुर से सिद्धार्थ दीक्षित, मेरठ से सलोनी राणा और काकुन मैंयपटट जगह बनाने में कामयाब रहे। टीम के खिलाड़ी तलवार ढाल, उर्मि ढाल, लाठी युगल प्रदर्शन और हाई की प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बोधगया में 11 से 13 मई तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। टीम ने कोच मानसी जायसवाल और प्रियंका अग्रवाल के निर्...