लखनऊ, जनवरी 20 -- इकाना स्टेडियम में यूपी और झारखंड की टीमों ने किया अभ्यास लखनऊ, संवाददाता। घरेलू मैदान, अनुकूल मौसम और नॉकआउट की धुंधली होती उम्मीदें को जिंदा रखने को यूपी के खिलाड़ियों ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। उत्तर प्रदेश 22 जनवरी से झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले में उतरेगी। दोनों टीमों ने अज इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाया। खुशगवार मौसम का फायदा दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उठाया। यूपी और झारखंड, दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विशेषकर क्षेत्ररक्षण में घंटों अभ्यास किया। कड़ाके की ठंड के बाद निकली धूप ने खिलाड़ियों को लय हासिल करने का सुनहरा मौका दिया। यूपी की टीम फिलहाल पांच मैचों में 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। नॉकआउट क्वालिफाई करने के लिए यूपी टीम को अब अपने बचे हुए...