लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकेडमी की देखरेख में शनिवार को बीसीसीआई के एम्पायर पैनल की परीक्षा पास करने वाले रोहित यादव का स्वागत किया। स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में खिलाड़ियों और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के पदाधिकारियों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी। सभी ने उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव के एम खान, राकेश सिंह, विकास पाण्डेय, सुभांशु कुमार, स्पोर्ट्स गैलेक्सी के कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...