लखनऊ, दिसम्बर 11 -- बिग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पिछले सीजन में स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ चमक बिखरेने को तैयार खिलाड़ियों ने मंच साझा किया। यूपी ब्रज स्टार्स के सीईओ आगामी बिग क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के बारे में कहा कि एक बार फिर लोगों को रोमांचक क्रिकेट देखने का मिलेगी। इस सीजन के लिए वृंदा ग्रुप को 2026 के लिए नये साझेदार के लिए जोड़ा गया है। इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट के मौके देने की तैयारी है। नये साझेदार जुड़ने से हमारी टीम मजबूत हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...