लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कल्पना फाउंडेशन ने एनडीबीजी क्लब को 148 रन से करारी मात दी और एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। कल्पना फाउंडेशन के 309 रन के जवाब में एनडीबीजी क्लब की टीम 161 रन बनाकर सिमट गई। एनडीबीजी ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कल्पना फाउंडेशन ने 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 309 रन बनाये। अक्षत रावत ने 83 और सम्यक त्रिवेदी ने 69 रन की पारी खेली। सूर्य सिंह ने तीन और अनुनय मिश्रा ने दो विकेट चटकाये। जवाब में एनडीबीजी क्लब की टीम खराब शुरुआत से उबर न सकी और 24.4 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। नितिन श्रीवास्तव ने 47 और गुरबिंदर ने 38 रन बनाये। सम्यक और सम्राट तिवारी ने तीन-तीन विकेट लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...