लखनऊ, मई 11 -- फोटो कैप्शन- मुकाबले के दौरान जीत के लिए संघर्ष करते ताइक्वांडो के खिलाड़ी 21वीं जिला इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं जिला इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आईपी एकेडमी ने 18 स्वर्ण, 12 रजत व 13 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीती। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, 11 रजत व एक कांस्य के साथ हॉर्नर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। विजेताओं को यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व लामार्टिनियर ब्वॉयल कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक ऐवरेट ने इसका उद्घाटन किया जबकि हॉर्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या के डॉ माला मेहरा ने खिलाड़...