लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश हॉकी की वार्षिक बैठक में रविवार को अभिजीत सरकार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। हरीश सिंह की मृत्यु के बाद से यह पद खाली था। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित बैठक उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश की हॉकी पर चर्चा हुई और रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। पिछले तीन वर्षों में यूपी हाकी की सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर टीम ने सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। उत्तर प्रदेा की सब जूनियर बालक हाकी टीम को विजेता बनने पर यूपी हॉकी द्वारा 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार उसके सभी खिलाड़ियों को दिया गया। यूपी हॉकी के महासचिव डॉ.आरपी सिंह ने प्रदेश की सभी जिला हॉकी इकाइयों के प्रतिनिधियों को जिले में सभी आयु वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए हैं।...