लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अंश यादव के हरफनमौला खेल की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ब्ल्यू ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यार्कर क्रिकेट क्लब ब्ल्यू को 328 रनों के बड़े अंतर से हरा कर पूरे अंक बटोरे। सिंड्रा ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी की 40 ओवर में सात विकेट खोकर 404 रन बटोरे। पार्थ अग्निहोत्री ने आतिशी शतक जड़ा। उन्होंने 95 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का जड़ कर 136 रनों की आतिशी पारी खेली। अंश यादव शतक से पांच रन दूर रह गए। उन्होंने 44 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की सहायता से 95 रनों की पारी खेली। जवाब में यार्कर क्लब ब्ल्यू की टीम 76 रन के योग पर ढह गई। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अवनीश श...