लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। स्प्रिंग डेल संस्थान की कानपुर रोड स्थित शाखा में सोमवार से स्प्रिंग डेल स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत हुई। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता रणवीर सिंह, गुलाब सिंह, जिला लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल, जिला लखनऊ वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह और खेल जगत के अन्य लोग मौजूद रहे। खेल अकादमी में फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबाल के साथ ही अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता रणवीर सिंह ने अकादमी के खिलाड़ियों, अभिभावकों, संस्थान के कर्मचारियों और प्रबंधन के सदस्यों की उपस्थिति में फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। साथ ही अकादमी के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। इस मौके पर फुटबॉल, वॉलीबाल और बास्केटबॉल के मैत्रीपूर्ण मैच भी खेले गए। संस्थान की निदेशिका रीता खन्न...