लखनऊ, जून 6 -- - प्रतिभाग के नाम पर खिलाड़ी से किसी तरह का शुल्क लेने पर खेल संघ को नहीं मिलेंगी विभागीय सुविधाएं लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ खेल छात्रावासों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों से कोई भी खेल संघ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुल्क नहीं वसूल सकेगा। खेल विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार समन्वय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के नाम पर किसी खिलाड़ी से शुल्क वसूला जाता है तो संबंधित संघ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार खेल निदेशालय और प्रदेशीय क्रीड़ा संघों के समन्वय से होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर (बालक और बालिका) खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज और खेल छात्रावासों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को नि:श...